उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सीतापुर पुलिस टीम ने बीती तीन जून हुई हत्या की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि बीती तीन जून को चितरागोकुलपुर निवासी पूर्व प्रधान अच्छेलाल कोटार्य की कामदगिरि की परिक्रमा करते समय आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसकी सूचना देते हुए उनके पुत्र कामता प्रसाद ने सीतापुर चैकी में आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस घटना के खुलासे व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में तत्कालीन सीतापुर चैकी प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम आरक्षी शिवम गुप्ता व सोनू द्वारा इस घटना के वांछित आरोपी श्यामसुंदर पुत्र रामगोपाल, छोटेलाल पटेल उर्फ छोटा पुत्र शिवशंकर पटेल व विनोद कुमार पुत्र स्व कुबेर सिंह पटेल निवासीगण चितरागोकुलपुर कोतवाली कर्वी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर आलाकत्ल दो अदद लाठी भी बरामद की।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.