मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण कराएं पुलिस व राजस्व की टीम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को थाना मऊ में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधितों को निस्तारण के निर्देश दिए।

थाना मऊ में उपजिलाधिकारी नवदीप कुमार शुक्ला एवं क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम की उपस्थिति में हुए थाना समाधान दिवस में एसपी ने थाना समाधान दिवस में आए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारण कराने के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ राजीव कुमार सिंह, राजस्व व पुलिस अधिकारी व कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना रैपुरा में भी थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुनकर शीघ्र निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिए तथा थाना परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्टर नं चार, थाना समाधान रजिस्टर, फ्लाईशीट, रजिस्टर नं0 आठ एवं अन्य रजिस्टरों का अवलोकन कर अद्यावधिक करने के लिए निर्देश दिए। एसपी ने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर आगन्तुक रजिस्टर को चेक कर ड्यूटी में नियुक्त महिला आरक्षी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने थाना परिसर में खड़े माल मुकदमाती वाहनों के निस्तारण व थाना परिसर की साफ-सफाई के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर उपनिरीक्षक शिवकुमार त्रिपाठी, पीआरओ वीर प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट