अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं l

 

 उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं इसी क्रम में विकासखंड टांडा के समस्त ग्राम सभाओं में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा,सुरेश बजाज, पवन चौरसिया ,अनुराग चौधरी ,शरद किशोर ,अभिषेक, चंद्रभान पटेल ,धर्मेंद्र मौर्य, उपकार ,प्रदीप कुमार ,ग्राम सभाओं में सुबह 6:00 से 7:00 तक सूक्ष्म व्यायाम शीर्षासन, सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम, भस्त्रिका ,प्राणायाम सहित दर्जनों योगा करने का तरीका सिखाया ग्राम प्रधान श्री खुशीराम वर्मा ,मिथिलेश वर्मा, फिरोज खान, मोहम्मद आलम ,अखिलेश जवाहरलाल ,मेराज अहमद क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रयास से गांव के बच्चे एवं वरिष्ठ नागरिकों ने सीखा । ग्राम पंचायत सचिव निर्दोष कुमार ने भी योग सीखा योग शिक्षक पवन चौरसिया ने बताया कि यदि हर गांव में 1-2 लोग योग प्रशिक्षण लेकर पारंगत हो जाएंगे तो न सिर्फ वह अपने शरीर को स्वस्थ रखेंगे। पूरे गांव में निशुल्क प्रशिक्षण देकर ग्रामीणों को भी स्वस्थ रखने का काम करेंगे।

रिपोर्ट पवन चौरसिया ब्यूरो प्रमुख अयोध्या मंडल