*टांडा में अवैध अतिक्रमण पर चला बाबा बुलडोजर*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

 

अम्बेडकर नगर के टांडा तहसील क्षेत्र के मुसहां में शासन की मंशा अनुसार तालाब की भूमि पर अवैध ढंग से कब्जा जमीन वालों पर तहसील प्रशासन व नगरपालिका टीम ने पुलिस की मदद से बुलडोजर चलाने का काम जारी है तालाब भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बुलडोजर चलने से हड़कंप मच गया टांडा के अलीगंज मुसहां में स्थित गाटा संख्या 209 पर अवैध ढंग से पावर लूम फैक्ट्री पर सोमवार को नगरपालिका टीम व तहसील प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से बुलडोजर चलाया तालाब की भूमि पर नाले के किनारे बनी बाउंड्री वाल को बुलडोजर के सहारे धराशाई किया गया फैक्ट्री के अंदर लगे पावर लूम व अन्य मशीनों को हटाने के लिए उप जिलाधिकारी ने 24 घंटे का समय दिया उप जिलाधिकारी दीपक वर्मा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव ने संयुक्त अभियान चलाकर तालाब भूमि गाटा संख्या 209 को अतिक्रमण मुक्त कराया।उक्त मौके पर टांडा तहसीलदार व नगरपालिका की पूरी टीम मौजूद रही।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर