उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) नसीराबाद रायबरेली// गांवों को साफ-सुथरा करने के मकसद से गांव-गांव सफाई कर्मी नियुक्त किए गए हैं/ लेकिन इनकी नियुक्ति से लेकर तैनाती तक मनमानी और सांठगांठ हुई है/ नतीजनन गांवों को साफ-सुथरा बनाने का मकसद पूरा नहीं हो सका है/कहीं सफाई कर्मी दूसरो से काम करते हैं/ऐसे में गांवों में नियमित रूप से सफाई नहीं हो पाती है/हैरत तो इस बात तो यह है कि सफाई कर्मी ड्यूटी पर भले न जाए पर हाजिरी रजिस्टर पर चढ़ जाती हैं/ करीब एक महीने से सफाई नहीं हुई/विकास खंड छतोह क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरांय गांवों में कूड़े के ढेर एवं नालीयो में जल भराव होने के कारण गंदगी का अंबार लगा है/गांव के अन्दर बनी हुई नालियों में जल भराव एवं गंदगी के कारण संक्रामण बिमारी बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है/वैसे तो सरकार ने गांव को स्वच्छ रखने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर ब्लाक स्तर पर हार ग्राम पंचायत स्तर पर एक सफाई कर्मी नियुक्त की गई है/फिर भी ये सफाई कर्मी स्वच्छता मिशन को नजरअंदाज कर रहे हैं जगह जगह लगे कूड़े के ढेर एवं नालीयो में भरा गंदा पानी संक्रामक बीमारियों के फैलने का दावत दे रहे हैं/ये नजर ग्राम पंचायत सरांय में देखने को मिलेगा/ गांव के राजेश मौर्य हरिराम वर्मा संतराम मौर्य रमेश मौर्य आदि कई लोगों ने बताया कि 1 माह से सफाई कर्मी सफाई करने नहीं आया/ कभी आता भी है तो पंचायत भवन में रखे रजिस्टर पर हाजिरी चढ़ा का चला जाता है / किसी विशेष स्थान की एक 2 मीटर सफाई कर कूड़ा इकट्ठा कर फोटो खींच अधिकारियों को अवगत करा देता है जबकि सच्चाई यह है कि मौजूदा समय में हर जगह नालियों में जलभराव एवं गंदगी का अंबार लगा है/जिसकी शिकायत कई बार ग्राम पंचायत अधिकारी से की गई/ फिर भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया/ अगर गंदगी का अंबार देखना हो तो सराय के चौराहा पर भरे नालियों में जलभराव को देख सकते हैं जिसकी ना तो कोई पानी की निकासी की व्यवस्था की गई/ ना तो सफाई की जाती है ग्राम पंचायत सदस्य, सन्त राम मौर्य, रामकुमार,सोनू मौर्य, रविंद्र मौर्य, आदि/ रामआधार, आसमोहमद,कधई, आदि लोगों ने जल भराव की निकासी एवं सफाई कराने की मांग उच्च अधिकारियों से किया है ।
नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट
You must be logged in to post a comment.