उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार में एक दलित चिकित्सक हो आधा दर्जन दबंगों ने लाठी-डंडे से जमकर पीट कर घायल कर दिया ।चिकित्सक के पिटाई का वीडियो भी वायरल हो गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने में हीला हवाली की। जिसके बाद चिकित्सक ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार मल्हनी बाजार में चिकित्सक डॉक्टर प्रदुत्य विश्वास डिसपेन्सरी चलाते हैं । उनके डिस्पेन्सरी में आधा दर्जन दबंग लोग लाठी डंडा लेकर घुसे । डिस्पेंसरी का शटर बंद कर दिया। आरोप है कि चिकित्सक प्रदुत्य को दबंगो ने जमकर मारा पीटा और डिस्पेंसरी में तोड़फोड़ की गई । जाते समय दबंगों ने डिस्पेंसरी से जरूरत के कुछ सामान भी उठा ले गए। चिकित्सक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी । पुलिस द्वारा संतोषजनक कार्रवाई न करने के कारण पीडित डा विश्वास ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। बता दें कि चिकित्सक को मारने पीटने का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है ।पुलिस का कहना है कि इसमें शांति भंग की कार्रवाई की जा चुकी है लोगों को दुकान के लेनदेन का मामला था जिसके चलते है मारपीट हुई।
You must be logged in to post a comment.