फेसबुक पर संचालित है कई भड़काऊ ग्रुप , कार्यवाही करें साइबर सेल — पंकज कुमार मिश्रा

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।आजकल जितने भी हिंसा और तोड़फोड़ हो रही उसके लिए काफी हद तक सोशल मीडिया और फेसबुक पर संचालित भड़काऊ ग्रुप सीधे तौर पर जिम्मेदार है । भाजपा के मंडल संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ एवं पत्रकार पंकज कुमार मिश्रा ने पूरी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश साइबर सेल और अपराध नियंत्रण टीम को चाहिए कि विशेष जांच टीम बनाकर इनके एडमिन को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए । हालाकि अब ऐसे भड़काऊ ग्रुपों पर कार्यवाही शुरू हो चुकी है और बीते शनिवार को इंडियन आर्मी नाम के ग्रुप का संचालक जनपद जौनपुर के केराकत तहसील निवासी बृजेश यादव को गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में जेल भेज दिया गया । उक्त एडमिन के ऊपर यह आरोप लगा की उसने ग्रुप के माध्यम से अग्निपथ दंगा के दौरान लोगो को उकसाने में मुख्य भूमिका निभाई । अब ऐसे मामलों में गिरफ्तारी शुरू तो है किंतु रफ्त्तार धीमी है । अगर आप फेसबुक पर सर्च करें तो आपको ऐसे कई समूह मिल जाएंगे जो सीधे तौर देश विरोधी कार्यो में संलिप्त मिल जायेंगे । ऐसे फेसबुक ग्रुप ना सिर्फ लोगो को भड़काते है बल्कि एक एजेंडे के तहत अभिव्यक्ति के आजादी के नाम पर झूठी सूचनाएं भी धड़ल्ले से प्रसारित करते है । योगी जी का बुलडोजर अब धरातल के बाद फेसबुक और ट्विटर व्हाट्सएप के इन समूहों और भी चलाना चाहिए । अंधभक्त धुलाई , अंधभक्त को धोने का समान , फेकू टाइटल से , जन विचार संवाद , जन संवाद , पॉलिटिक्स मस्ती इत्यादि नामों से सैकड़ों समूह संचालित है जो खुले आम देश की अस्मिता और लोकतंत्र का मजाक बना रहे । ये सभी ग्रुप ना सिर्फ लोगो को भड़का रहे बल्कि देश विरोधी पोस्ट भी धड़ल्ले से शेयर करते है । वर्तमान में जितने दंगों में उत्तर प्रदेश जला है उनमें इन सभी ग्रुपों की भूमिका संदेहास्पद रही है । साइबर सेल ऐसे ग्रुप को तत्काल ट्रेस करें और इनके एडमिन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करे तो दंगों संबंधित कई सुराख मिलने की गुंजाइश है । दंगो से पीड़ित पूरे देश में साइबर सेल की भूमिका अब तक बहुत अच्छी नहीं मानी जा रही जहां एक तरफ भारत की इंटेलीजेंस एजेंसियां फेल साबित हुई है वही दूसरी तरफ साइबर सेल भी इन सोशल मीडिया ग्रुपों को हल्के में लेकर सरकार की मुश्किलें बढ़ा रही ।