आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के द्वारा पोषण टैंक के नाम पर वसूली

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्म भूमि) । नसीराबाद रायबरेली -/ बाल विकास पुष्टाहार विभाग में तैनात आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकत्री एवं सहायिका पर सुपरवाइजर के द्वारा मनमानी तरीके से पैसों की वसूली की जा रही है/जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका का बेतन पांच हजार एवं ढाई हजार है/ जिसमें सुपरवाइजर के द्वारा पांच सौ रुपये एवं कार्यकत्री से एवं सहायिका से तीन सौ रुपये पोषण टैंक के नाम पर वसूला जा रहा है/यह बात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका से पांच सौ एवं तीन सौ रुपये की रकम मांगी जा रही है/जो कि इसका ख़र्च बाल विकास पुष्टाहार विभाग देता है/इसी तरह हर महीने रजिस्टर आडिट के नाम पर सुविधा शुल्क लिया जाता है/जब सुपरवाइजर श्रीमती कृष्णा एवं सावित्री से फोन पर बात की/तो उन्होंने रुपया मांगने की बात इनकार किया है/ जबकि सरकार द्वारा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पोषण के नाम पर करोड़ों रुपये ख़र्च कर रही है/ जिसका मकसद है कि गर्भ वती महिलाओं एवं बच्चों को उचित पोषण देखकर स्वास्थ्य बनाया जा सके/ लेकिन जब कम बेतन पाने वाली कार्यकत्रीओं से हर महीने रुपये की वसूली की जाएगी/तो निश्चित है कि आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण के लिए आने वाले सामान पर डाका जरूर पड़ेगा ।

नसीराबाद से आशुतोष श्रीवास्तव कि रिपोर्ट