हत्या के वांछित गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल।

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

 

जौनपुर। (केराकत )केराकत तहसील के मुफ्तीगंज विकास खंड के बेलांव गांव में शनिवार की रात एक महिला की‌ हत्या कर दी गयी थी। मृतक महिला के पति के तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। परिजन उसके पति मुन्ना की तहरीर पर नन्दू यादव उर्फ नारायण यादव निवासी वलईपुर व निशा यादव पत्नी नंदू यादव के खिलाफ‌ हत्या व अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय कर दिया गया ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय वर्मा,उप निरीक्षक विनीत मोहन पाठक,हेड कांस्टेबल जयचंद यादव, महिला कांस्टेबल आकांक्षा एवं प्रीति आदि रहे।