जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय रमायण मेला आयोजन के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों ने की बैठक

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में 21 फरवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक राष्ट्रीय रामायण मेला आयोजन के संबंध में संबंधित अधिकारियों व राष्ट्रीय रामायण मेला समिति के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से कहा कि अपर जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित करके मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के संबंध में कार्यक्रम तैयार करा लें। जिस में जो प्रतिदिन का कार्यक्रम बनाया जाए उसमें समय सीमा तय करते हुए बनाएं । उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय कलाकारों को भी इस राष्ट्रीय रामायण मेला में मंच दिया जाए जिसमें क्षेत्र के बुंदेली गीत, नृत्य, दिवारी नृत्य आदि का भी आयोजन कराएं । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय रामायण मेला को भव्य तरीके से मनाया जाए। इसकी व्यवस्था पूर्व में ही तैयार कर ली जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन जिन विभागों को व्यवस्थाएं करनी है वह पूर्व में ही कर ले ताकि मेला को सकुशल संपन्न कराया जा सके। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत सुरक्षा आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी की और कहा कि मेला परिसर के अलावा रामघाट व परिक्रमा पथ पर साफ सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए । उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर के आसपास साफ-सफाई व्यवस्था, मोबाइल शौचालय तथा बेड़ी पुलिया से रामघाट तक विद्युत खंभों तथा खजूर के पेड़ों पर अच्छी प्रकाश व्यवस्था कराएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए तीन दिन के अंदर आप लोग सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे क्योंकि महाशिवरात्रि तथा अमावस्या मेला भी है इसको देखते हुए अपर जिलाधिकारी से कहा कि इसमें मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि चिकित्सा व्यवस्था तथा फागिंग आदि कराएं। विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रहे वहां पर एक मोबाइल ट्रांसफार्मर भी रखा जाए। परिवहन अधिकारी से कहा कि दो बसों का संचालन भी कराया जाए तथा जलापूर्ति के लिए टैंकर आदि की व्यवस्था कराने के साथ ही जहां पर पाइप लाइन टूटी फूटी हो उसे तत्काल ठीक करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि से कहा कि रामायण मेला परिसर में मेला के दौरान जो कृषि मेला का आयोजन किया जाए उसे प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक कार्यक्रम कराएं । उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने प्रदर्शनी के स्टाल भव्य तरीके से लगाएं और विभागीय योजनाओं की लोगों को अधिक से अधिक जानकारी दें, ताकि लोग उसका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने अपने प्रस्ताव तैयार करा कर तत्काल प्रस्तुत करें उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि जिन लोगों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूर्णरूपेण कार्य करते हुए मेला को सकुशल संपन्न कराएं।बैठक में अपर जिलाधिकारी जी0 पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, प्रभागीय वन अधिकारी कैलाश प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी आर0क0े त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि टी0पी0 शाही, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्रा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह, राष्ट्रीय रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश करवरिया, समिति के सदस्य करुणा शंकर द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट