पुलिस अधीक्षक ने थाना भरतकूप का किया आकस्मिक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा थाना भरतकूप का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में उपलब्ध समस्त अभिलेखों को चैक किया गया तथा संगीन अपराध के लिये 10 साला रजिस्टर तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया । प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप को निर्देशित किया गया कि समस्त रजिस्टरों में सही प्रकार से विवरण अंकित करायें जायें एवं रजिस्टरों में गोश्वारा अवश्य बनायें। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि डीजी परिपत्रों की एक फाइल बनाकर इन्डेक्सिंग कर ली जाये एवं एनसीआर रजिस्टरों को ठीक प्रकार से मेन्टेन किया जाये। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये त्यौहार रजिस्टरों को अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर में स्थित मेस, बैरक एवं प्रांगण को चेक किया गया तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया । रात्रि में गस्त/पिकेट डियूटी समय से निकाले तथा कर्मचारियों की डियूटियों को चैक करते रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट