उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की सुबह सड़क किनारे बैठे आठ लोगों को एक अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया। जिससे छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के बाद प्रयागराज रिफर कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आवागमन बाधित कर दिया। डीएम-एसपी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन देकर आवागमन बहाल करवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रौली कल्याणपुर गांव निवासी राजबहादुर रैदास की बहन की बरात शुक्रवार को बांदा जनपद के जारी गांव से आई थी। वैवाहिक रस्मे होने के बाद कुछ बराती सुबह साढे बजे के पास सड़क किनारे चाय-पान की गुमटी में चाय पी रहे तथा कुछ सड़क किनारे बैठ दातून कर रहे थे। इस दौरान बाँदा से कर्वी की तरफ आ रही तेजरफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदते हुए बॉस के पेड़ से टकरा गई। जिससे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों के नाम जारी निवासी नरेश पुत्र शिवरतन वर्मा, रामरूप पुत्र प्यारेलाल, छक्का पुत्र मातादीन, बांदा जिले के खुरहंड थाने के बरसना गांव निवासी अरविंद पुत्र नथुवा और कौहारी पहाड़ी निवासी सोमदत्त पुत्र रौली प्रताप है। चीख पुकार सनुकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उपचार के दौरान जारी निवासी भानूप्रताप पुत्र बच्चू की मौत हो गईं। अन्य दो घायलों बांदा के बड़ोखर गांव निवासी रामनारायण पुत्र कल्लू व जारी निवासी भगवानदास पुत्र ललूवा को प्राथमिक इलाज के बाद प्रयागराज रिफर कर दिया गया। घटना से बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम लगा दिया और डीएम-एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। जानकारी प्राप्त होने पर डीएम शुभ्रांत शुक्ला व एसपी अतुल शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों को समझाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि पिकअप गाड़ी के चालक को झपकी लग गई थी, जिस कारण यह हादसा हुआ। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रामीणों को समझाने के बाद जाम खुला और आवागमन बहाल किया गया। इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये व घायलों को पचास-पचास हजार रुपये का मुआवजा देने के डीएम को निर्देश दिए हैं।
—–दुल्हन के सगे और चचेरे बहनोई की मौत—–
सड़क हादसे में मृत लोगों में जारी निवासी नरेश दुल्हन का सगा एवं कौहारी निवासी सोमदत्त चचेरे बहनोई थे। इसके अलावा अन्य दो मृतक रामरूप व छक्का बैंड पार्टी में थे। जबकि दो अन्य मृतक अरविंद व भानुप्रताप रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। यह दोनों भी बारात में आए थे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.