थाना समाधान दिवस पर पड़े 16 प्रार्थनापत्र,एक का हुआ निस्तारण।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर( केराकत )। शनिवार को केराकत कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस हुआ संपन्न हुआ।इस दौरान 16 फरियादियों ने कोतवाली पहुंचकर अपनी फरियाद सुनाई, मौके पर एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया गया और शेष बचे प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के लिए भेज दिया गया और क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा और तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी ने सख्त हिदायत दी कि जल्द से जल्द थाना समाधान दिवस पर पड़े प्रार्थनापत्रों का निस्तारण करने की बात कही।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा, तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली संजय वर्मा,अपराध निरीक्षक दिग्विजय सिंह समेत राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।

एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर