*बच्चों को निशुल्क दी गई कृमिनाशक दवा की खुराक*

राष्ट्रीय दैनिक (कर्मभूमि) अंबेडकरनगर

अम्बेडकर नगर जिले के टांडा क्षेत्र में डा0 एस एम शाहिद,डा0 देवेन्द्र यादव,डा0 अभिषेक कुमार की देख रेख में बच्चों को एलबेंडाजोल की खुराक देने केे अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान आदर्श जनता इंटर कालेज सभी उपस्थित छात्रों को कृमि मुक्ति का दवा खिलाई गई। बच्चों इस गोली को बड़े ही चाव के साथ खाया। प्रधानाचार्य ने सभी को इस दवा से होने वाले फायदे की जानकारी देते हुए कहा कि हमारे मानव शरीर में कृमि से होने वाली अनेकों बीमारी होती है। जिसके रोकथाम के लिए सरकार का यह कदम काफी सार्थक और सराहनीय है। बताया कि बच्चों में कीड़े के कारण कुपोषण और खून की कमी होती है, संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा आ सकती है। इसलिए सभी बच्चों को कृमि मुक्ति दवा खाना जरुरी है।इस मौके पर सुशील मौर्य, अनिल कुमार,मानस द्विवेदी,सर्वेश वर्मा, गुरूदेव, सुरेन्द्र तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर