ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों के एक लाख 17 हजार रुपये बैंक खातों में कराये वापस

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने व आमजनमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल प्रभारी एम पी त्रिपाठी तथा उनकी टीम साइबर अपराध के पांच पीड़ितों के कुल एक लाख 17 हजार 493 रुपये उनके खातों में वापस कराए गए।

गौरतलब है कि थाना राजापुर में लवकुश प्रसाद ने अज्ञात व्यक्तियों पर उसके खाते से धोखाधड़ी करके 70,000 रुपये निकालने, कर्वी कोतवाली में आशीष कुमार ने अज्ञात व्यक्तियों पर उसके खाते से धोखाधड़ी करके 17,800 रुपये निकालने, थाना रैपुरा में धनेंद्र ठाकुर ने अज्ञात व्यक्तियों पर उसके खाते से धोखाधड़ी करके 9,695 रुपये निकालने, कर्वी कोतवाली में कलावती देवी ने अज्ञात व्यक्तियों पर उसके खाते से धोखाधड़ी करके 10,000 रुपये निकालने तथा थाना पहाड़ी में वंशरुप ने अज्ञात व्यक्तियों पर उसके खाते से धोखाधड़ी करके 9,998 रुपये निकालने की शिकायत की थी। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने साइबर सेल को पांचों पीडितों को पैसा कराने के निर्देश दिए थे। जिस पर साईबर सेल प्रभारी एम.पी. त्रिपाठी व उनकी टीम आरक्षी लवकुश यादव, हिमांक द्विवेदी, सर्वेश यादव के द्वारा प्रयास करते हुए उनके पैसे उनके खातों में वापस कराएं। पैसे वापस पाकर पीड़ितों ने पुलिस कर्मियों की सराहना की। पुलिस टीम ने बताया कि जनपद के समस्त थानों पर साइबर हेल्प डेस्क बनाया गया है, जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा साइबर फ्रॉड के पीड़ितों की मदद की जाती है।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट