खनिज अधिकारी ने 15 वाहनों का किया चालान, सात वाहन सीज

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: नए जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह द्वारा जिले में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाने से अवैध खनन कारोबारियों में दहशत फैल गई है। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के निर्देश पर मंगलवार की रात्रि से लेकर सुबह तक जिले के खोह,कालूपुर,ट्रैफिक चैराहा,बेडीपुलिया, भरतकूप, शिवरामपुर, पहाड़ी ,राजापुर व सरधुवा सहित जिलेभर में वृहद छापेमार अभियान चलाकर भारी वाहनों की चेकिंग की। जिसमें ओवरलोडिंग एवं वैध प्रपत्रों के अभाव में 15 वाहनों का चालान किया है। साथ ही 7 वाहनों को सीज कर सरधुवा,राजापुर व भरतकूप थाने में सुपुर्द कर दिए गए हैं। जिला खनिज अधिकारी द्वारा बड़े स्तर पर किए गए सघन चेकिंग अभियान से अवैध खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और उनकी नींद उड़ गई है। खनिज अधिकारी ने आते ही अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। जिले में अवैध कार्य में सम्मिलित खनन कारोबारियों को पहले ही संदेश दे दिया था कि जनपद में किसी भी हाल में बिना प्रपत्र,अवैध परिवहन व अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन अवैध कामों के नियंत्रण के लिए धरातल पर उतर कर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट