आठ लाख रुपए कीमत के 80 मोबाइल फोनों को किया धारकों के सुपुर्द

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा के निर्देशन में प्रभारी सर्विलांस/स्वाट एम पी त्रिपाठी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा लगभग आठ लाख रुपए के खोये हुए कुल 80 मोबाइल फोन को सकुशल बरामद कर मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया।

गौरतलब है कि खोए हुए मोबाइल के धारकों द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपना मोबाइल खोने के सम्बन्ध में पूर्व में विभिन्न तिथियों में प्रार्थना पत्र दिए गए थे, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस/स्वाट टीम को खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए निर्देश दिए थे। जिस पर प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम एम पी त्रिपाठी के नेतृत्व में उनकी टीम मुख्य आरक्षी राजबहादुर सिंह, रईश खान, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, रोहित कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार, आदित्य कुमार, शरद कुमार व लवकुश यादव द्वारा लगातार प्रयास करते हुए 80 खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी करते हुए बुधवार को मोबाइल धारकों के सुपुर्द कर दिया।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट