उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट : जिलाधिकारी अभिषेक आंनद ने बुधवार को हवाईअड्डे का निरीक्षण किया। उन्होंने हवाई अड्डे में चल कर विकास कार्याें का जायजा लेकर सम्बंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद देवांगना एयरपोर्ट पहुंच कर रनवे, रोड, एटीसी सेंटर, बाउंड्री वाल, कार पार्किंग ,पावर स्टेशन, वाटर टैंक, पेरिफेरल रोड, टर्मिनल बिल्डिंग एवं रनवे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जो अवशेष कार्य बचे हैं, उसे गुणवत्तापूर्ण एवं शासन की मंशा के अनुरूप जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। कहा कि इसमें सम्बंधित अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, अपर उप जिलाधिकारी राजबहादुर, असिस्टेंट मैनेजर एयरपोर्ट अंकित सिंह, जनरल मैनेजर एयरपोर्ट अतुल प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.