केक काटकर बुजुर्गों के साथ मनाया बैंक ऑफ बडौदा का 115वां स्थापना दिवस

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट ब्यूरो: बैंक ऑफ बड़ौदा के 115वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को बैंक के सभी कर्मचारियों ने वृद्ध आश्रम विनायकपुर में वृद्धजनों को चादर व मिष्ठान वितरित कर वृद्धजनों के बीच केक काटकर स्थापना दिवस मनाया।

इस दौरान शाखा प्रबंधक सौरभ मिश्र ने बैंक ऑफ बड़ौदा की योजनाओं का विस्तार से उल्लेख किया और जनता को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया। उप शाखा प्रबंधक आर्य अनुपम ने कहा कि बड़ौदा के महाराजा श्रीमंत सयाजीराव गायकवाड़ ने 20 जुलाई 1908 को गुजरात के बड़ौदा रियासत में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना की थी। बैंक ऑफ बड़ौदा का 115वां स्थापना दिवस बैंक की गौरवशाली यात्रा का एक स्वर्णिम मील स्तंभ है। कहा कि भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक होने के नाते हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि हम सदैव ग्राहकों को अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर उनके जीवन को समृद्ध बनाएं। उन्होंने बताया कि अभिनव डिजिटल उत्पादों, भविष्य की तकनीकों, अनुकूलित समाधानों से लेकर बॉब वल्र्ड जैसे सुपर ऐप्स तक, बैंक आपकी उंगलियों पर विश्व स्तरीय बैंकिंग अनुभव लेकर आया है। इस मौके पर वृद्धा आश्रम की संचालिका श्यामलता पांडेय, सचिन दत्त, राकेश कुमार, अर्पित वर्मा, आकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट