उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) मऊ, चित्रकूट: उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों को शिव मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को धार्मिक स्थल परानू बाबा में उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की।
एसडीएम ने कहा कि गढ़वा और कलचिहा के अंतर्गत आने वाले धार्मिक स्थान परानू बाबा के साथ अन्य शिव मंदिरों में सावन में भारी भीड़ होती है। ऐसे में लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसका ध्यान रखा जाए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मऊ थाना प्रभारी और बरगढ़ थाना प्रभारी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि लूट और छेड़खानी की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रधानों को निर्देश दिए कि धार्मिक स्थलों पर सफाई जरूर रखें। बैठक में वन विभाग के रेंजर, मऊ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, बरगढ़ थाना प्रभारी शिवमूरत यादव, गढ़वा के प्रधान केसरी प्रसाद आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.