उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: भारतीय स्टेट बैंक कर्वी शाखा की ओर से सदर ब्लाक के भंभई गांव में चलो गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।
भंभई गावं के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ के महाप्रबंधक एडीजे रत्न तेजा, प्रयागराज के उप महाप्रबंधक विनोद कुमार सिह राजीव शर्मा, उप प्रबंधक नवल शर्मा, बांदा के क्षेत्रीय प्रबंधक अरविन्द कुमार आदि ने किसानों को बंैक द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्हेंाने बताया कि किसान बैंक से ऋण लेने के बाद समय से किस्तें जमा करें। जिससे उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी राजकुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी पात्र किसान ई केवाईसी अवष्य करा लें। ताकि योजना की धनराषि उनके खातों में सुगमता के साथ पहुंच सके।
कर्वी शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि स्थानीय खाताधारक कोई भी समस्या होने पर शाखा में आकर निराकरण करा सकते है। इस दौरान प्राथमिक एवं जुनियर विद्यालय के बच्चों के बीच बैग व टिफिन व पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही पौधरोपण कर वन संरक्षण करने का संकल्प लिया गया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.