स्वयं सहायता समुहों का समय से करें भुगतान- ब्लॉक प्रमुख सिकरारा

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

 

 

जौनपुर (सिकरारा)| विकास खण्ड के ब्लॉक सभागार में शनिवार को ब्लॉक दिवस के मौके पर ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय आपरेशन कायाकल्प के तहत लाजीपार के ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश यादव (नान्हक), कुल्हनामऊ के प्रधान शिवधारी यादव,ग्राम प्रधान लखेसर नीशा तिवारी,ग्राम पंचायत कनकपुर के प्रधान छोटेलाल गुप्ता के द्वारा परिषदीय विद्यालय में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सराहनीय कार्य किये जाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान ब्लॉक प्रमुख द्वारा सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया की सभी सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई हेतु चयनित स्वयं सहायता समुहों का भुगतान समय से किया जाये जिससे सामुदायिक शौचालयों की साफ सफाई नियमित रूप से हो सके| इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन, एडीओं आइएसबी अमिलेश चौबे,एडीओं एसटी श्वेता शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी प्रदीप शंकर श्रीवास्तव, अखिलेश सरोज, अर्पिता चौरसिया,कम्प्यूटर आपरेटर अर्शद व विकास खण्ड सिकरारा के समस्त ग्राम प्रधान व कर्मचारी उपस्थित रहें|