जिलाधिकारी की अध्यक्षता में केसीसी के संबंध में बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में केसीसी के संबंध में बैंक के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थी कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ 8 फरवरी 2020 से 22 फरवरी 2020 तक विशेष अभियान चलाकर देने का निर्णय लिया गया है उन्होंने सभी बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक इस योजना का लाभ किसानों को दिया जाए। इसके लिए एक अभियान चलाया गया है जिसका आप लोग शत प्रतिशत लाभ दें। उन्होंने जनपद के सभी किसान भाइयों से भी अपील की है कि जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ पा रहे हैं वह किसान अपने बैंक शाखा जहां से योजना का लाभ ले रहे हैं किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्राप्त करें । उन्होंने यह भी कहा कि लाभार्थी कृषक जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है उनको भी आवश्यकता अनुसार एवं नियमानुसार ऋण सीमा वृद्धि की भी सुविधा प्रदान की जाएगी। ऐसे किसान क्रेडिट कार्ड धारक लाभार्थी कृषि के अतिरिक्त पशुपालन या मत्स्य पालन या दोनों कार्य भी करते हैं उनके किसान क्रेडिट कार्ड भी नियमानुसार बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी कृषक भाई जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा पहले से उपलब्ध नहीं है अपनी खतौनी एवं खसरा तथा बोई जाने वाली फसलों के विवरण के साथ नए किसान क्रेडिट कार्ड हेतु अपने बैंक शाखा से तत्काल संपर्क करते हुए आवेदन करके लाभ उठाएं। उन्होंने सभी बैंक के अधिकारियों से कहा कि रिजर्व बैंक के निर्देश जो दिए गए हैं उसे अच्छी तरह से अध्ययन करके किसानों को शत प्रतिशत लाभ दिलाएं। पिछली बार के अभियान में कोई प्रगति नहीं हुई थी ऐसा ना हो इसमें मेगा कैंप के अलावा निर्धारित अवधि जो 8 फरवरी से 22 फरवरी तक किया गया है अभियान चलाकर बैंक मित्र को लगाकर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करायें। उपनिदेशक कृषि से कहा कि आप अपने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को लगाकर अधिक से अधिक ग्रामों में प्रचार प्रसार कराएं। जिला पंचायत राज अधिकारी को भी निर्देश दिए की ग्राम प्रधानों तथा सचिव को भी निर्देश जारी करके गांव में बैठक कराएं उसमें बैंक के अधिकारियों को भी बुलाया जाए ताकि यह अभियान सफल हो सके। उन्होंने बैंक के अधिकारियों से भी कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना आदि योजनाओं का भी लाभ दिया जाए उन लोगों को यह जानकारी अवश्य दें कि आप लोगों का कितना पैसा इसमें कटेगा ताकि कोई परेशान ना हो गांव वार कैंप लगाकर इस योजना का लाभ और लोगों को दें । जिसमें आपकी बैंकों की वृद्धि भी होगी। इस अभियान के अंतर्गत हम भी रहेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने बैंक के अधिकारियों से यह भी कहा कि हमारी सरकारी योजनाओं पर भी प्रगति नहीं हो रही है उस पर भी प्रगति बढ़ाएं जिसे जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे अगली डीएलआरसी. की बैठक में सभी बैंक अपने अपने लक्ष्य को पूर्ण कर लें । मंडल स्तर पर भी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गई है जिसमें शासकीय योजनाओं पर लाभ दिया जाना है।मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार ने सभी बैंक के अधिकारियों से कहा कि आप सभी लोग अपने अपने बैंक शाखाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए अलग से काउंटर बनाया जाए उसमें उन्हें स्वास्थ्य बीमा, जीवन ज्योति बीमा आदि योजनाओं की भी जानकारी देकर लाभ दें।अग्रणी जिला प्रबंधक आर0 के0 सोनी ने कहा कि यह अभियान 8 फरवरी से 22 फरवरी तक चलाया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को शत-प्रतिशत शामिल करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित कराना है। मेगा कैम्पों पर संबंधित बैंक शाखा अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को लगा कर अधिक से अधिक इस योजना के साथ-साथ अन्य बैंक की योजनाओं का भी लाभ दिया जाए।बैठक में उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पाण्डेय, मऊ राजबहादुर ,राजापुर राहुल कश्यप ,मानिकपुर संगम लाल, उप निदेशक कृषि टी0पी0 शाही, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर सहित संबंधित अधिकारी व बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट