उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित कराए जाने के संबंध में जोनल/ सेक्टर/ स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक सभी केंद्र व्यवस्थापकों को शासन से निर्देश पुस्तिका जो दी गई है उन्हें उपलब्ध करा दें और केंद्र व्यवस्थापक उसे अच्छी तरह से अध्ययन करके परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण तथा नकल विहीन संपन्न करें इसमें जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापक लगाए गए हैं जो परीक्षा की शुचिता तथा पवित्रता को बनाये रखने की पूर्ण जिम्मेदारी के साथ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराएंगे कोई भी इसमें किसी भी रूप में प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से कुछ करने को सोचेगा तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जाएगी । परीक्षा केंद्रों पर प्रबंधक व उसके परिवार के सदस्य परीक्षा के समय किसी भी दशा में नहीं प्रवेश करेंगे सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध रहें इसका विशेष ध्यान दिया जाए । जिले में कंट्रोल रूम जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाया गया है जिसमें सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाएगा उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा छात्र छात्राओं के लिए अलग से शौचालय बने और प्रत्येक 15 मिनट में साफ सफाई कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सचल दल के विरुद्ध अगर कोई शिकायत मिली तो कठोर कार्यवाही की जाएगी उन्होंने उप जिलाधिकारियों तथा अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं बजना चाहिए इसके लिए पूर्व में ही व्यवस्था कर लें। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि परीक्षा केंद्रों के आने जाने वाले मार्गो पर तत्काल गड्ढा मुक्त करा दिया जाए। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक से यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों को कोई भी व्यक्ति प्रभावित ना करें ऐसे व्यक्तियों को पहले से ही चिन्हित कर लिया जाए तथा उन्हें पाबंद करा दिया जाए। छात्राओं की तलाशी महिला शिक्षक ही करें जहां पर जिन विद्यालयों में महिला शिक्षक की व्यवस्था नहीं है तो वह बेसिक शिक्षा विभाग से महिला शिक्षकों की मांग कर व्यवस्था कर लें। प्रधानाचार्य चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक समय से काफी नहीं जमा करते क्योंकि मेरा विद्यालय मुख्य बिंदु मेंं है वहां पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कराई जाए तथा सभी केंद्र में भी रात्रि के समय पुलिस को लगाया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि सभी व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाए।जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने बताया कि जनपद में कुल 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं सभी परीक्षा केंद्रों में उत्तर पुस्तिका का वितरण करा दिया गया है प्रश्न पत्रों को भी तत्काल भेजने की व्यवस्था कराई जा रही है सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर आदि क्रियाशील है शासन की मंशा के अनुरूप नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए चार जोनल आठ सेक्टर तथा 36 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं इसके अलावा 36 अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक तथा तीन सचल दल भी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में रहेंगे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि सभी केंद्र व्यवस्थापक भली-भांति निर्देश पुस्तिका का अध्ययन करके परीक्षा को सकुशल संपन्न कराएं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पाण्डेय, मऊ राजबहादुर, राजापुर राहुल कश्यप, मानिकपुर संगम लाल, अपर उप जिलाधिकारी राम प्रकाश, जिला विकास अधिकारी आर0के0 त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, प्रभागीय वन अधिकारी कैलाश प्रकाश, उप निदेशक कृषि टी0पी0शाही सहित संबंधित अधिकारी व केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.