*कालभैरव मंदिर परिसर में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में शपथ दिलाई*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद नेहरू युवा केन्द्र बारां के तत्वावधान में राजीव गाँधी यूथ क्लब सारथल द्वारा सोमवार को कालभैरव मंदिर परिसर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम प्रभारी लक्ष्मण सिंह तंवर ने बताया कि सतर्कता जागरूकता का लक्ष्‍य सार्वजनिक जीवन में सत्‍यनिष्‍ठा, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है। सार्वजनिक जीवन में शुचिता को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्‍थापना करने के अपने प्रयासों के तहत सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन जनता के बीच जागरूकता उत्‍पन्‍न करता है और सभी हितधारकों को सामूहिक रूप से भ्रष्टाचार को रोकने और उसके खिलाफ संघर्ष करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

इस अवसर पर एन. वाई. वी. टीकम नागर, अदिति तंवर, गोविंद मुकेश, दुर्गा शंकर, बलराम सोनू शिवराज, नवल किशोर, राकेश, राजेश, राधेश्याम सहित आदि मौजूद थे।

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान