14 वर्षों से फरार, मफरुर व 25000/- रुपये का इमानी अपराधी बसन्तलाल गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन में इमानिया/मफरुर अफराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रवि प्रकाश प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी तथा उनकी टीम द्वारा 25000/ रुपये का इनामिया 14 वर्षों से फरार, मफरूर अपराधी बसन्त लाल गोंड पुत्र लोलका उर्फ लोल्ला गोंड निवासी बम्बिया थाना मारकुंडी चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में गिरफ्तारशुदा अभियुक्त द्वारा गुड्डा गैंग को खाद्य सामग्री पहुंचाने के जुर्म में गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 28/2004 धारा 216ए भादवि0 पंजीकृत किया गया था । वर्ष 2005 में जमानत पर छूटने के बाद वर्ष 2006 में फरार हो गया था, जिसे माननीय न्यायालय स्पेशल डकैती कोर्ट द्वारा दिनांक 26-03-2012 को मफरूर घोषित कर दिया गया था । इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000/- रुपये का इमान घोषित किया था । प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी तथा उनकी टीम द्वारा दिनाँक 12.02.2020 को अभियुक्त उपरोक्त को ग्राम कचुरा थाना सिंहपुर जिला सतना म0प्र0 से गिरफ्तार किया गया वहां यह अपराधी नाम बदल कर रह रहा था ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट