चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा की उपस्थिति में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार मऊ में हुई।
जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन ने निर्देश जारी किया है कि समस्त कार्यालयध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों पर बैठक कर समस्या ग्रस्त व्यक्तियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण करेंगे। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें, जो समस्या है उस समस्या के निस्तारण की तह तक जाएं, तभी निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि आज जो संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याएं प्राप्त हुई है, उनका संबंधित विभाग एक सप्ताह के अंदर निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराते हुए पोर्टल पर फीड कराएं। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस में जो समस्याएं लंबित हैं, उनका भी तत्काल निस्तारण कर पोर्टल पर फीड कराया जाए।
उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो समस्याएं प्राप्त हो उनका निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण किया जाए क्योंकि निस्तारण के संबंध में शासन स्तर से संबंधित समस्याग्रस्त व्यक्ति से फीडबैक लिया जा रहा है, जो भी समस्याओं का निस्तारण करें, समस्या के निस्तारण के संबंध में संबंधित समस्याग्रस्त व्यक्ति को निस्तारण से अवगत भी कराया जाए। समस्याओं के निस्तारण में गंभीरता बहुत जरूरी है, कोई भी भूमि संबंधी मामले लंबित नहीं रहना चाहिए। भूमि संबंधित मामलों में जो पैमाइश की व्यवस्था है उसी के अनुसार कराए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी एस के शुक्ला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज, तहसीलदार मऊ शशि कांत मणि, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लव प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.