क्षेत्राधिकारी डलमऊ से मिलकर पीड़ित लड़की ने सुनाई आप बीती

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली के कोतवाली जगतपुर क्षेत्र की रहने वाली अंशिका निर्मल पुत्री बलवंत निर्मल निवासी रामनगर मजरे झरहा तहसील डलमऊ के साथ

श्रम विभाग में तैनात अनुसेवक के पद पर संतोष कुमार निषाद ने नौकरी और शादी का झांसा देकर 9 माह तक करता रहा शारीरिक शोषण और काफी दिनों तक यह बताता रहा कि मेरी शादी नहीं हुई और मैं प्रयागराज का रहने वाला हूं और यहां तक कि अपनी उम्र भी छुपाता रहा जब लड़की को यह पता

चला कि यह शादीशुदा है और थाना ऊंचाहार क्षेत्र के तीर का पुरवा मजरे खरौली का रहने वाला है तब लड़की ने विरोध करना शुरू किया तो संतोष कुमार के द्वारा पिता और भाई को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देना और प्रार्थनीय अंशिका को जान से मरवा देने की धमकी बराबर दी जा रही प्रार्थिनी ने जिलाधिकारी== पुलिस अधीक्षक… महिला थाना और क्षेत्राधिकारी डलमऊ रायबरेली से मिलकर आपबीती सुनाते हुए लगाई न्याय की गुहार और अग्रिम कार्यवाही है अनुरोध किया है न्याय प्रिय क्षेत्राधिकारी डलमऊ ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय कोतवाली जगतपुर के कोतवाली निरीक्षक को अपने फोन से मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रार्थना पत्र को व्हाट्सएप किया और पीड़ित लड़की को तत्काल थाना जगतपुर के लिए थाना प्रभारी के पास भेजा और यह आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द ऐसे कुकर्म करने वाले को पुलिस पकड़ने का कार्य करेगी जब दैनिक कर्म भूमि के चीफ ब्यूरो सत्येंद्रबहादुर सिंह ने मौके में जाकर पीड़ित लड़की से पूछा तो वह सोशल मीडिया के सामने आपबीती सुनाते हुए रो पड़ी और यह कहा कि तीन-चार दिन के अंदर अगर मैं मेरे साथ न्याय नहीं किया जाता है तो मैं अपनी मां के साथ लखनऊ जाकर पुलिस विभाग के आईजी जोन और उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ और बड़े मीडिया चैनलों से मिलकर आपबीती सुनाते हुए मैं मांगने का कार्य करूंगी और साथ ही साथ जिले से लेकर क्षेत्रीय पुलिस विभाग के खिलाफ प्रार्थना पत्र लखनऊ में देने का कार्य करूंगी

रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सत्येंद्र बहादुर सिंह की रिपोर्ट रायबरेली उत्तर