केन्द्रीय विद्यालय में दुरूस्त रखें व्यवस्थाएं – डीएम

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक केंद्रीय विद्यालय कर्वी में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व बैठक की समीक्षा, सत्र 2021-22 की बोर्ड परीक्षा परिणाम समिति के अवगत कराना, विद्यालय में अस्थाई भवन निर्माण के लिए भूमि का हस्तांतरण, विद्यालय भवन में छतों के टपकने बहुत देसी हाल की छत के टूटने तथा दरवाजे खिड़कियों के टूटने पर मरम्मत कार्य, व्हाइटवाश एवं रंग रोगन की आवश्यकता, बहुउद्देशीय सभागार के एसबेस्टेस सीट की मरम्मत, बदले जाने की आवश्यकता, कक्षा 11 एवं 12 मानविकी वर्ग के लिए दो कक्षों की कमी, राजेश कुमार नायक जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी एवं अनुसूचित जाति जनजाति प्रतिनिधि सदस्य के हस्तांतरण के उपरांत नए सदस्य का नामांकन, विद्यालय में कुछ टूटे, दीमक लगे निष्प्रयोज्य फर्नीचर को खारिज करना तथा यथा आवश्यक नया फर्नीचर क्रय करना, विद्यालय के लिए अधिक क्षमता का एक इनवर्टर क्रय करना, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात कक्षा 11 में रिक्त सीटों के सापेक्ष प्रवेश की स्थिति से समिति को अवगत कराना, विद्यालय प्रबंधन समिति में प्रति वर्ष परिवर्तनीय दो अभिभावक सदस्यों तथा शिक्षक प्रतिनिधि के आगामी सत्र के लिए नामांकन के लिए प्राचार्य की संस्तुति, विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिला अधिकारी ने कहा कि जो बच्चे अच्छे नहीं कर रहे हैं तो उनके लिए स्पेशल क्लास चलाएं एवं किसी टीचर को लगाकर देखते रहे । विद्यालय के स्थाई भवन निर्माण के लिए उन्होंने कहा कि इसके लिए मेडिकल को जमीन हस्तांतरित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जमीन उपलब्ध कराई जाएगी । उन्होंने कहा कि माइनर रिपेयर है वह जल्द ही करा दिया जाएगा । स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्राचार्य ने बताया कि साल में दो बार स्वास्थ्य परीक्षण होता है। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि बच्चों का वैक्सीनेशन कराएं जो बच्चे छूट गये हैं उनको इकट्ठा कर एक दिन उनका वैक्सीनेशन भी करा दिया जाए एवं नेत्र परीक्षण भी कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि पहले बैच के बच्चों से संपर्क रखें जब भी बच्चे छुट्टी पर आए तो उन्हें नए बच्चों को मोटिवेट करने के लिए कहें। इसके बाद उन्होंने लैब का निरीक्षण किया एवं कक्ष निर्माण की जमीन के लिए निरीक्षण किए । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय विनोद कुमार एवं समिति के सदस्य उपस्थित थे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट