उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट : आम आदमी पार्टी की महिला विंग की बैठक मंगलवार को महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष सुमन विश्वकर्मा की अध्यक्षता में उनके निवास पुरानी बाजार में आयोजित की गई। बैठक का संचालन आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोषी लाल शुक्ला ने किया।
बैठक में आम आदमी पार्टी द्वारा लखनऊ में आगामी 14 अगस्त को होने वाली भव्य तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष सन्तोषी लाल शुक्ला ने कहा कि आगामी 14 अगस्त को लखनऊ में सांसद संजय सिंह की अगुवाई में होने वाली विशाल तिरंगा यात्रा में चित्रकूट से भी मातृ शक्ति को शामिल होने के लिए कहा। इस मौके पर बुंदेलखंड प्रान्त के महासचिव अंकित सिंह पटेल, नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सेजल ज्ञानचंदानी, उपाध्यक्ष सुनीता विश्वकर्मा, रेखा शर्मा, उर्मिला शर्मा, रानी देवी, रेखा देवी, शारदा कुमारी आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.