दिव्यांग उपकरण मापन शिविर में चुने गए 245 छात्र-छात्राएं

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लव प्रकाश यादव के निर्देशन में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत समेकित शिक्षा जनपद-चित्रकूट द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूईआरसी कम्पोजिट विद्यालय नया बाजार, ट्रैफिक चैराहा, परिसर में एक दिवसीय दिव्यांग उपकरण मापन शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आर के चैरिहा की उपस्थिति में किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव ने बताया कि इस शिविर में जनपद के परिषदीय विद्यालयों के 259 दिव्यांग बच्चों ने पंजीकरण कराया। जिसमें 245 छात्र-छात्राएं मापन टीम द्वारा उपकरण प्राप्त करने को अर्ह पाये गए। जिसमें 63 श्रवण दिव्यांग को 126 उपकरण (श्रवण यंत्र) सहित 182 दृष्टि बाधित, अस्थि दिव्यांग, मानसिक मंद एवं बहु दिव्यांगता धारक को उपकरण प्राप्त करने के लिए चयनित किया गया। बताया कि चुने गए छात्र-छात्राओं को आगामी 19 अक्टूबर को शिविर के माध्यम से उपकरण वितरित की किए जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि जिन बालक-बालिकाओं को उपकरण के लिए पात्र पाया गया है, उन्हे आग्रिम शिविर की सूचना उपलब्ध करायी जायेगी। जिसमें वह निश्चित तौर पर प्रतिभाग कर उपकरण प्राप्त करेगें। इससे यह बालक-बालिकाएं समाज की मुख्य धारा से जुड कर बाधा रहित माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकेगें। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आरके चैरिहा, एलिम्को कानपुर टीम से प्रोस्थेटिक आस्थोटिक इंजीनियर अनिल नायक, आडियोलाॅजिस्ट विक्रम सिंह, टेक्नीशियन संदीप एवं अनूप के साथ-साथ जिला समन्वयक समेकित शिक्षा संदीप सिंह, अनिमेष कुमार मिश्रा, स्पेशल एजुकेटर ध्यान सिंह, सुशील पाण्डेय, उमेश यादव, राकेश गुप्ता, कल्पना, गुडिया, रेनू, संजय पाण्डेय, संजय सिंह, चन्द्रकेश, कमलेश के साथ-साथ प्रजायत्न संस्था राहुल तथा सूर्यकांत का भी विशेष सहयोग रहा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट कैम्प के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट