राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से 30 अकटुम्बर बुधवार को प्रातः 9 बजे से त्रिवेणीधाम समेल पर दीपावली स्नेह मिलन और सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा! शिक्षक संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षक संघ के सम्भाग संगठन मंत्री त्रिलोक शर्मा होंगे!अध्यक्षता सीनियर स्कूल के प्रधानाचार्य विक्रम सिंह हाड़ा करेगे!इस अवसर पर अब तक आयोजित किये जा चुके छ निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सहयोग करने वाले शिविर प्रभारी धनराज सुमन,मंत्री जमनालाल महावर,कोषाध्यक्ष ललित चित्तोड़ा,रजिस्ट्रेशन करने वाले पूर्व अध्यक्ष जगदीश कुशवाह,जिला उपाध्यक्ष सूरज सालवी,सभाध्यक्ष घनश्याम राठौर,उपसभाध्यक्ष मंजूर आलम,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज चौहान,उपाध्यक्ष चौथमल वर्मा,महिला मंत्री प्रमिला चन्देल सहित वरिष्ठ सहयोगी व्याख्याता मनोज विराय,गिरिराज गर्ग,महेंद्र यादव,ओमसिंह भाटी,नरेंद्र कुमार गौतम,नरेश मालव,जगदीश प्रसाद लोधा, गोकुल मेघवाल,रामस्वरूप मीना,घनश्याम जाटव,भागचन्द मीना सहित का तिलक,अक्षत,माला पहनाकर के भव्य सम्मान किया जायेगा!
केसरी के अनुसार अम्बेडकर जयंती से शुरू किए गए निःशुल्क नाक,कान,गला,केंसर के छः शिविरों में आज तक 570रोगियों का उपचार,53रोगियों का ऑपरेशन तथा 13 को निःशुल्क श्रवण यन्त्र दिए जा चुके है!
सातवां शिविर 24 नवम्बर रविवार को आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है!
रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान
You must be logged in to post a comment.