जल, जंगल, जमीन और गौ संरक्षण के लिए गांव-गांव की जाए पंचायत

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: भारतीय किसान यूनियन का दो दिवसीय चिन्तन शिविर सम्पन्न हुआ दो दिन के चिंतन शिविर में किसानों की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधान रमाशंकर सिंह ने किसानों को और देश को कैसे बचाया जाएं। इस पर किसानों को सम्बोधित किया। चिन्तन शिविर का सन्चालन जिलामहामंत्री अरुण कुमार पाण्डेय ने किया।

मण्डल उपाध्यक्ष रामकरन सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया और जल जंगल जमीन और गौ संरक्षण को संरक्षित करने के लिए गांव-गांव पंचायत की जाए, किसानों को आगे आना होगा, गावँ-गांव जा कर जागरूकता किया जाए। युवा बिंग जिला उपाध्यक्ष तोषेन्द्र सिंह ने संगठन को बेहतर बनाने के लिए ग्राम इकाईयों को मजबूत करने के लिए जोर दिया सरकार ने जो बृक्षा रोपण किया वो फेल हो रही हैं, ऐसी योजना से वृक्ष तैयार नहीं हो पा रहा है। इस पर सरकार को किसानों के साथ बैठक कर वृक्षा रोपण योजना को बनाये और एक साथ मिलकर इस योजना को सफल बनायें। तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि यदि सरकार की योजना सीधे किसानों तक पहुंचने लगे तो निदान सम्भव है। गौसंरक्षण व गौशालाओं को लेकर किसान हमेशा से आवाज उठाता रहा लेकिन विभागों की उदासिनता के चलते ये योजना भी बिफल हो रही है । जनप्रतिनिधियों ने किसानों के साथ धोखा कर रहे हैं। जिले की समस्याओं पर यह पटल पर नही रखते। पूरे जिले की फसले चैपट है, बारिश न होने से सूखे जैसे हालात है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इसपर चर्चा करने को तैयार नहीं है। किसान अब जिनको बोट देता है अब उन्ही से अपने अधिकार की बात करेगा।

जिलाध्यक्ष राम सिंह राही ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों अन्ना जानवरों से परेशान हैं सरकार की बिजली नीतियों को लेकर अब किसान बहुत बड़ा आंदोलन की तैयारी कर रहा है। जल्द ही किसान समस्याओं को लेकर बड़ा आंदोलन की घोषणा करेगा। चिन्तन शिविर में किसानों की समस्याओं पर विस्तार से दो दिन चर्चा हुई। जिसपर भारतीय किसान यूनियन जिले के किसानों की समस्याओं पर प्रदेश संगठन को अवगत कराते हुए सरकार की पटल तक पहुंचाया जाएगा । इस मौके पर संगठन मंत्री विजय सिंह, अखिलेश मिश्रा, राममूरत नामदेव, बीरेंद्र सिंह, हरबख्श सिंह, उदयनारायण सिंह, तीरथ प्रसाद फौजी, देवप्रताप फौजी, नरेश सिंह, रमेशचंद्र पाठक, शैलेन्द्र सिंह, विनय कुमार त्रिपाठी, शत्रुघ्न सिंह, अर्जुनसिंह, सन्तगोपल भारतीय, रामकुमार, राजनारायण यादव, नीलकण्ठ द्विवेदी, कमलेश कुमार, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र आदि मौजूद रहे।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट