तिरंगा के प्रति लोगो में अटूट विश्वास एवं प्रेम दिखा: बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उन्नाव।फतेहपुर 84 ब्लाक के खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय से निकली बाईक तिरंगा यात्रा नें लोगों के अन्दर देशभक्ति एवं देशप्रेम की भावना प्रेरित की।शिक्षा विभाग के कर्मियों द्वारा बाईक से तिरंगा रैली निकाली गयी।जिसमें घरों व प्रतिष्ठानों में तिरंगा लगाने और इसके सम्मान की रक्षा रखने की अपील की गई।फतेहपुर84 ब्लाक के बीआरसी केन्द्र हफीजाबाद में क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार एव बीएसए संजय तिवारी नें मां सरस्वती के चित्रण पर दीप प्रज्ज्वलित कर आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत शिक्षा विभाग के 150 से अधिक कर्मियों ने बाइक से पूरे जोश के साथ तिरंगा यात्रा निकाली।ब्लाक संसाधन केन्द्र हफीजाबाद से निकाली गयी तिरंगा यात्रा रैली को मुख्य अतिथि बांगरमऊ विधायक श्रीकान्त कटियार नें हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जो फतेहपुर 84 के अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर 84 परिसर पहुंची।जहां पर अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।जहां जहां से बाईक तिरंगा रैली गुजरी लोगों में तिरंगा के प्रति अटूट विश्वास एवं राष्ट्र प्रेम की भावना दिखी।बाईक तिरंगा रैली के दौरान ब्लाक संसाधन केन्द्र में परिषदीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति को समर्पित करते हुए राष्ट्रगीत एवं नाट्य भी प्रस्तुत किये गये।जिन्हें सुननें के पश्चात मानो उपस्थित लोगों में एक नई ऊर्जा भर दी गयी हो।कार्यक्रम के दौरान पीएसपीएसए के प्रान्तीय उपाध्यक्ष संजीव संखवार नें शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के विद्यालय खुलते ही औचक निरीक्षण किए जाने को लेकर आकस्मिक कारणवश 10 से15 मिनट लेट आने पर शिक्षकों पर कार्रवाई न किए जाने का बीएसए से अनुरोध किया।वहीं शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का अभी तक वितरण न हो पाने के कारण छात्रों के पठन पाठन में व्यवधान उत्पन्न होने को लेकर सासन को आड़े हांथों में लेकर बीएसए उन्नाव को अवगत कराया।जिसपर क्षेत्रीय विधायक बांगरमऊ श्रीकान्त कटियार नें प्रान्तीय उपाध्यक्ष संजीव संखवार द्वारा कही गयी बातों का पूर्ण समर्थन किया।कैम्पस में क्षेत्रीय विधायक श्रीकान्त कटियार एवं उन्नाव बीएसए नें अपने कर कमलों से पौधरोपण भी किया।कार्यक्रम में बीईओ फतेहपुर84 मनीन्द्र कुमार द्वारा क्षेत्रीय विधायक कटियार बीएसए उन्नाव ब्लाक प्रमुख फतेहपुर84 एवं ब्लाक प्रमुख गंजमुरादाबाद को जय श्रीराम की पट्टिका तथा निपुण भारत लक्ष्य के फ्लैक्स भेंट कर कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम के दौरान पीएसपीएसए के प्रान्तीय उपाध्यक्ष संजीव संखवार,ब्लाक अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह,एआरपी राजेश यादव,शैलेन्द्र यादव,श्यामेन्द्र,शिक्षक सुधीर कुमार,वीरेन्द्र कुमार,शिवेन्द्र त्रिवेदी,रावेन्द्र वर्मा,समीर गुप्ता,अशोक कुमार,रानू कुमार,समेत कई सैकड़ा शिक्षक उपस्थित रहे।

संवाददाता आकाश चौधरी कानपुर