मुकेश कुमार (दिव्यांग) ने वीर सपूतों को याद कर 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में छात्रों को पुरस्कृत किया

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर नगीना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर में मुकेश कुमार ने प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में 75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भारत के वीर सपूतों को याद कर उनके सम्मान में छात्रों को पुरस्कार बांटते हुए सम्मानित किया वह स्कूल के प्रधानाध्यापक दुष्यंत कुमार के अध्यापक गौरव कुमार प्रिंस कुमार व महिपाल सिंह से बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने की अपील की । वह देश के प्रति छात्रों में राष्ट्र प्रेम व देश भक्ति की भावना को उजागर करने को कहा मुकेश कुमार आए दिन अपने गांव व अपने क्षेत्र में समाज की सेवा किसी ने किसी प्रकार से करते रहते हैं वह एक अच्छे समाज सेवक हैं ।

आज 15 अगस्त को देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है लोगों ने अपने घरों पर तिरंगा लगाया है सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया जिसमें गांव जलालपुर में इस अभियान के तहत गांव के प्रति एक घर पर तिरंगा लगाकर देश का सम्मान बढ़ाया है ।

ब्यूरो चीफ रविंद्र कुमार बिजनौर