बीएलसी एकेडमी के प्रबंधक गौतम ने 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने की शपथ ली

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बिजनौर बढ़ापुर क्षेत्र के ग्राम जलालपुर में गौतम युवाओं के लिए एक मिसाल बने हुए हैं जो समाज को विकास की ओर ले जाने में दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं ।

75 वे स्वतंत्रता दिवस पर भारत माता को आजाद कराने वाले वीर सपूत भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू, बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी जी वे सभी वीर सपूतों को याद करके उनके सम्मान में अपनी अकैडमी में कक्षा आठवीं के छात्रों को निशुल्क शिक्षा देने की शपथ ली व कक्षा दसवीं के उन छात्रों को निशुल्क शिक्षा देने का वादा किया जो गरीब परिवार से आते हैं । गौतम जी की माता क्षेत्र पंचायत वार्ड नंबर 7 से शकुंतला देवी पत्नी मलखान सिंह ने भारत माता की शान में तिरंगा फहराया और अपने राजनीतिक जीवन को समाज में समर्पित करने का वादा किया व राष्ट्र हित के लिए निस्वार्थ कार्य करने की शपथ ली साथ ही मुकेश कुमार दिव्यांग में राष्ट्रहित को समर्पित अपनी भावना से एकेडमी में प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मान देकर पुरस्कृत किया व छात्रों को देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया बाहर से आए अतिथि गण अंकित प्रधान सिक्का वाला, संदीप कुमार, पितांबर सैनी, गजेंद्र सिंह, मास्टर हितेंद्र सिंह, सुमित कुमार बौद्ध, रविंद्र कुमार व अन्य अतिथि गण । सुमित कुमार ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए समस्त ग्राम वासियों को राष्ट्रीय हित के लिए कार्य करने की अपील की वे रविंद्र कुमार ने अपने शब्दों में छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की वे समस्त ग्राम वासियों से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कराने की अपील करते हुए कहा कि अगर आजादी का अमृत महोत्सव को और भी सुंदर बनाना है तो अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं वे अपने बच्चों को देशभक्ति की भावना सिखा कर उन्हें देश की सेवा करने के लिए तैयार करें चाहे वह एक फौजी के रूप में हो या डॉक्टर के रूप में या मास्टर के रूप में अनेकों प्रकार से आजादी के अमृत महोत्सव में अपना योगदान दिया जा सकता है ।

ब्यूरो चीफ रविंद्र कुमार बिजनौर