उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ।
जिलाधिकारी ने किसान भाइयों से कहा कि कोरोना काल के काफी समय बाद आज किसान दिवस का आयोजन किया गया है। शासन-प्रशासन किसानों की समस्याएं लगातार सुनकर निस्तारित करता रहा है। आज इस बैठक में जो भी समस्याएं प्राप्त हुई है, उनका संबंधित विभागों से निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने उपनिदेशक कृषि राजकुमार को निर्देश दिए कि जिस विभाग की समस्याएं किसान यूनियन द्वारा दी गई हैं, उन सभी संबंधित विभागों को पत्र भेजकर निस्तारण कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि वह हमेशा समस्याओं का निस्तारण कराएंगे तथा प्रत्येक माह बैठक भी आयोजित कराई जाएगी, इसी बीच में अगर कोई समस्या किसानों की हो तो तत्काल संज्ञान में लाएं, तत्काल निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने अन्ना प्रथा की समस्या पर कहा कि खंड विकास अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए जा चुके हैं, वह अन्ना गोवंश संरक्षित करा रहे हैं, आप लोग भी इसमें सहयोग करें बिना सहभागिता के कोई भी कार्य संभव नहीं है। किसान यूनियन के पदाधिकारियों से कहा कि जो किसान भाई अपने गोवंश छोड़ते हैं उन्हें जागरूक किया जाए कि वह अपने जानवर ना छोड़े, कई साधन सहकारी समितियों में उर्वरक उपलब्ध न होने पर जिलाधिकारी ने सहायक निबंधक सहकारी समितियों को निर्देश दिए की तत्काल उर्वरक की व्यवस्था कराएं। किसानों को खाद की कमी नहीं होना चाहिए, विद्युत विभाग के बिलों में अनियमितता की समस्या पर अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा को निर्देश दिए कि जिन गांव में किसानों के विद्युत बिल की समस्या है वहां पर कैंप लगाकर निस्तारण कराएं। उप निदेशक कृषि से कहा कि कीटनाशक दवा विक्रेता तथा नकली खाद जो बिक्री कर रहे हैं, उनका अभियान चलाकर निरीक्षण कराएं। अगर कोई ऐसे करता हुआ पाया जाए तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए जो भी किसानों की समस्याएं विभाग से संबंधित प्राप्त हो उनका निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध तरीके से कराया जाए।
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह पटेल ने कहा कि प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को बैठक कराएं ताकि किसानों को समस्याओं का हल हो सके। अन्ना प्रथा की समस्या प्रत्येक गांव में है, अभी तक गोबंश सुरक्षित नहीं कराया गया है, इसको कराया जाए। चिल्ली, सरधुआ, भदेदू, चांदी धुमाई की सड़क बहुत खराब है उसे बनवाया जाए आदि विभिन्न बिंदुओं की समस्याएं रखी जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जो समस्याएं बताई गई है उनका शत-प्रतिशत निस्तारण संबंधित विभागों से कराया जाएगा।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता सिंचाई आशुतोष कुमार, डिप्टी आरएमओ अविनाश झा, सहायक निबंधक सहकारी समितियां नरेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी, तथा किसान यूनियन के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.