देवरिया के लोक गायक धनंजय कुशवाहा जी का फूल मालाओं के साथ किया गया स्वागत 🌹 हम मौर्य वंश के योद्धा हैं आगे बढ़ना ही मेरा काम है हम ना झुकेंगे और ना कभी झुके हैं दुश्मनों और देश के गद्दारों को झुकाना ही मेरा काम है 🌹

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली के तहसील लालगंज कस्बे में देवरिया के लोक गायक धनंजय कुशवाहा का आगमन हुआ यहां के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार मौर्य के नेतृत्व में मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी संगठन के लोगों ने फूल मालाओं के साथ श्रीमान जी का स्वागत किया और

स्वागत के दौरान श्रीमान कुशवाहा जी ने एक मशहूर गीत गाते हुए संगठन के टीम को लोकप्रिय गाना गाकर सौगात दिया 🌹हम मौर्य वंश के योद्धा हैं🌹 इस कार्यक्रम में शामिल रजनीश कुशवाहा जी* पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार मौर्य जी*आशीष मौर्य जी*और सपा नेता रमेश मौर्य जी आज कई लोग मौजूद रहे

रिपोर्ट आलोक मौर्य तहसील संवाददाता लालगंज रायबरेली