*प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह का हुआ आगमन किया कई विभागों का निरीक्षण*

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर

टांडा अंबेडकर नगर गन्ना मंत्री का दायित्व संभालने के बाद पहली बार टांडा पहुंचे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण का जगह-जगह स्वागत हुआ। गन्ना मंत्री का आगमन दिनांक आज 25 अगस्त 2022 को टांडा नगर क्षेत्र में थाना अलीगंज होते हुए स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र सीएचसी टांडा में आगमन कर वार्ड का निरीक्षण किया। मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया गया।इस दौरान मंत्री टांडा विकास खण्ड के फत्तेपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही थाना अलीगंज का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा मंत्री ममरेजपुर में अमृत योजना व हर घर नल योजना का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण करके मरीजों से मिलकर उनको मिठाई भेंट की तथा वृक्षारोपण करके स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र टांडा से आगे अंबेडकरनगर में और भी जगह के लिए रवाना हुए| स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य से स्वास्थ्य संबंधित बहुत सी विषय के ऊपर चर्चा हुई।चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह गन्ना मंत्री का अंबेडकरनगर आगमन के दौरान जिलाधिकारी सैमुअल पाल,जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी उपस्थित थे।

रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर