*हड़ताल से विद्यालय की व्यवस्था अस्त व्यस्त बच्चों का भविष्य अधर में*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर आज दिनांक 25 अगस्त 2022 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट और अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक महासभा के संयुक्त आह्वान पर जनपद के तमाम विद्यालयों के शिक्षकों ने चाक डाउन हड़ताल किया जिसमें शामिल होने वाले कॉलेजों में राम अवध जनता इंटर कॉलेज बरियावन ,डॉक्टर गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज, बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर, एच टी इंटर कॉलेज टांडा ,श्री रामनारायण उत्तर माध्यमिक विद्यालय टांडा, बाबा बरुआ दास उत्तर माध्यमिक विद्यालय बाकरगंज ,गांधी ग्राम उद्योग उत्तर माध्यमिक विद्यालय पिंडोरिया, खेम राज स्मारक इंटर कॉलेज खेमापुर ,आरडी उत्तर माध्यमिक विद्यालय कुर्की बाजार ,लालता प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज मुबारकपुर टांडा, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, शास्त्री औद्योगिक इंटर कॉलेज कासिमपुर कर्बलासहित जनपद के अनेक विद्यालयों में हड़ताल के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित रहा, विद्यालय की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई आज कुछ विद्यालयों में दूरभाष पर बताया गया कि वेतन भुगतान होने तक नियमित शिक्षक एवम शिक्षणेत्तर कर्मचारी निरंतर संघर्ष करते रहेंगे,जिला विद्यालय निरीक्षक अंबेडकरनगर ने बताया कि आज 5 विद्यालयों का वेतन पास हो गया चाक डाउन हड़ताल का असर है कि जिन प्रबंधकों ने वेतन बिल अब तक नहीं भेजा था अब उन्होंने वेतन बिल बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है , संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि हम किसी भी दशा में नहीं चाहते कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो उन्हें शिक्षा से वंचित किया जाए लेकिन हम लोगों की मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई ना होने के कारण हम सभी मजबूर हैं एक बार पुनः हम आग्रह करते हैं की शिक्षा अधिकारियों को चाहिए और प्रबंधकों और प्रधानाचार्य को वेतन बिल प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित करें जिससे अविलम्ब वेतन का भुगतान हो सके और छात्रों के शिक्षा को प्रभावित होने से बचाया जा सके।
You must be logged in to post a comment.