उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: इस्कॉन के अध्यक्ष अनंतबलदेव अरविंद प्रभु ने जानकारी दी कि इस्कॉन के दीक्षा गुरु एवं नाइजीरिया के निवासी श्रील भक्ति धीर दामोदर स्वामी महाराज चित्रकूट में 23 अगस्त को आए थे और चित्रकूट में 4 दिन का कार्यक्रम हरिनाम संकीर्तन एवं राम कथा चल रही है। पूरे विश्व में इस्कॉन के सिर्फ 89 दीक्षा गुरु है। स्वामी महाराज उनमें से एक है। उनके साथ 7 अन्य देशों के संत भी पधार रहे है। जिनमे जगन निवास दास अर्जेंटीना, पवित्र दास घाना, विष्णु दास दक्षिण अफ्रीका, संजय दास जर्मनी एवं अयोध्यारानी देवी रूस एवं सूरज दास नेपाल से आए है। 24 अगस्त को इस्कॉन चित्रकूट सीतापुर केंद्र में महाराज की कथा हुई थी। महाराज ने बताया कि कलियुग में भगवद प्राप्ति का एकमात्र साधन है हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे महामंत्र का जप करना। जगद्गुरु श्रील प्रभुपाद ने इस महामंत्र का प्रचार एवं प्रसार पूरे विश्व में किया तथा आज पूरे विश्व में 1000 से ज्यादा राधा कृष्ण मंदिर है तथा आज 25 अगस्त को कृष्ण कुंज में दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक अंतराष्ट्रीय भक्तों ने कृष्ण कुंज से चलकर ट्रैफिक चैराहा तक नगर संकीर्तन किया तथा महाराज द्वारा कथा हुई। सभी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद भी वितरित किया गया। महाराज ने चित्रकूट धाम के विभिन्न लीला स्थलों पर जाकर संकीर्तन एवं कथा भी किया तथा महाराज के साथ अंतराष्ट्रीय संकीर्तन मंडली कीर्तन करते हुए कामतानाथ की परिक्रमा भी हुई।
इस मौके पर आशीष दास, हिमांशु दास, लक्ष्मण दास, सूरज दास एवं अवनीश दास, डॉ विभांशु गुप्ता, कृष्ण कुंज के मालिक गजेंद्र, मुनेश निगम, आदर्श द्विवेदी, राहुल, अभिषेक आदि मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.