उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर : तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के प्रवेश के दूसरे दिन शुक्रवार को 200 छात्रों का प्रवेश हुआ। 27 अगस्त को बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 66 अंक से लेकर 25 अंक तक वाले सभी वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह ने बताया कि बीएससी जीव विज्ञान, गणित, कृषि एवं कॉमर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग एवं मेरिट घोषित कर दी गई है,जो निम्न प्रकार से है- बीएससी जीव विज्ञान अनारक्षित वर्ग की काउंसलिंग 29 अगस्त को 41 अंक तक, 30 अगस्त को 34 अंक तक, अन्य पिछड़ा वर्ग की 32 अंक तक 1 सितंबर को तथा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के सभी अभ्यर्थियों की 2 सितंबर को होगी। बीएससी गणित वर्ग में अनारक्षित वर्ग की 29 अगस्त को 40 अंक तक, 30 अगस्त को 34 अंक तक, अन्य पिछड़ा वर्ग के समस्त अभ्यर्थियों की 1 सितंबर को, अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के समस्त अभ्यर्थियों की 2 सितंबर को काउंसिलिंग होगी। आलोक सिंह ने यह भी बताया कि सभी अभ्यर्थी अपने साथ हाई स्कूल एवं इंटर के प्रमाण पत्र की मूल एवं छाया प्रति, चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति, आधार कार्ड की मूल एवं छाया प्रति, रुपया 4600 शुल्क एवं चार फोटो के साथ काउंसिलिंग स्थल पर पहुंचकर अपनी काउंसलिंग करा सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रक्रिया में भाग नहीं लेने वाले छात्रों की पुनः काउंसिलिंग नहीं होगी।
इस अवसर पर डॉ.आशा सिंह ने अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कर उनका प्रवेश किया। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर राजीव रतन सिंह के नेतृत्व में प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने प्रवेश प्रक्रिया में अनुशासन व्यवस्था बनाने में योगदान दिया।
एडिटर अभिषेक शुक्ला जौनपुर
You must be logged in to post a comment.