उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली के थाना मिल एरिया मैं पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 33 2022 धारा 363 भा द वि से संबंधित गुमशुदा अपहृता खुशनूर उर्फ अलीशा पुत्री अनवर निवासी अमर नगर पोस्ट न्योतनी थाना हसनगंज जनपद उन्नाव जो नारी निकेतन मिल एरिया से दिनांक 25/01/2022को गायब हो गयी थी उसको आज दिनांक 31/08/2022 को तकिया चौराहा से बरामद किया गया बरामद अलीशा ने अपने पिता का नाम मुशीर अली निवासी पांचों पीरन सुल्तानपुर बताया था जबकि अलीशा का सही नाम खुशनूर पुत्री अनवर निवासी अमर नगर पोस्ट न्योतनी थाना हसनगंज जनपद उन्नाव है बरामद करने वाली टीम उपनिरीक्षक अशोक कुमार म0का0 मनीषा यादव का0शानू चौधरी थाना मिल एरिया रायबरेली
रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली
You must be logged in to post a comment.