कुपोषण मुक्त भारत के लिए प्रेरित करेगा पोषण अभियान

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट: जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सचिव, महिला एवं भारत सरकार एवं सचिव, बाल बाल विकास मंत्रालय, विकास एवं पुष्टाहार, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा माह सितम्बर 2022 को पंचम राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाये जाने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गये है। पोषण अभियान एक बहु-मंत्रालयी कन्वर्जेन्स मिशन है, जो प्रधानमंत्री के विजन सुपोषण भारत ( कुपोषण मुक्त भारत ) पर आधारित है। पोषण अभियान के प्रभावशाली क्रियान्वयन के लिए जन आन्दोलन और सामुदायिक भागीदारी आवश्यक घटक हैं। उपर्युक्त उद्देश्यों की पूर्ति के लिए वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष सितम्बर माह में सभी हितधारकों के अभिसरण के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है। इसी क्रम में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग चित्रकूट द्वारा पंचम राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर 2022 में मनाया जा रहा है, जिसमें कन्वर्जेन्स विभागों के समन्वय से ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में गठित ग्राम पंचायत की विभिन्न समितियों के माध्यम से पोषण पंचायत आयोजित करते हुए पोषण अभियान को जन आन्दोलन से जन भागीदारी की ओर उन्मुख किया जायेगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी 2.0 के दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं, जिसमें पोषण पंचायत पोषण जन आंदोलन तथा कन्वर्जेन्स के माध्यम से आंगनवाडी केन्द्र को सक्षम आंगनवाड़ी केन्द्र बनाने की प्रक्रिया पर विशेष महत्व दिया गया है। इस वर्ष के पोषण माह का मुख्य फोकस अंतर्विभागीय कन्वर्जेन्स स्थापित करते हुये पंचायत स्तर पर पोषण गतिविधियाँ संपादित की जानी हैं। 1 से 30 सितम्बर तक आयोजित किये जाने वाले पोषण माह का मुख्य थीम निम्नवत् है। महिला एवं स्वास्थ्य, बच्चा एवं शिक्षा-पोषण, पढाई, लैंगिक संवेदनशीलता आधारित पेयजल एवं प्रबन्धन, जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं एवं बच्चों के लिए परम्परागत खाद्य समूह का प्रोत्साहन। इन सभी थीम पर कार्य करने के लिए आईसीडीएस विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग यथा-स्वास्थ्य, पंचायती राज, शिक्षा, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति, ग्राम्य विकास विभाग की अहम भूमिका है। पोषण माह का शुभारम्भ 2 सितंबर 2022 को वृन्दावन गार्डन, अमानपुर, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा शो रूम के पास कर्वी चित्रकूट में किया जा रहा है।

 

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

*जनपद* चित्रकूट