पुलिस की नाक के नीचे दबंगों ने कलेकशन एजेंट पर तानी पिस्तौल

उत्तर प्रदेश /दैनिक कर्मभूमि/लखनऊ UP-32 KQ 4000 आई 20 मैग्मा फाइनेंस प्रा० लि० से फाइनेंस है, गाड़ी पर लगभग 450000 रुपये बाकी है। उक्त गाड़ी चालक व सवार दो अन्य लोगों से जब कलेक्शन कर्मचारी सिंतांशु घुसिया ने गाड़ी की किस्त मांगी तो कार सवार गौहर हुसैन, जमीर, प्रखर जायसवाल ने कलेक्शन कर्मचारी पर पिस्तौल तान दी तथा जान से मारने की धमकी दी, कलेक्शन कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी, पीजीआई पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीनों दबंगों को जेल भेज दिया।

रिपोर्ट प्रदेश हेड राजेंद्र कुमार पांडे लखनऊ उत्तर प्रदेश