उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक कर्मभूमि टी.वी.)लालगंज,प्रतापगढ़!
प्राथमिक विद्यालय पूरे कंभीट के प्रांगण मे आज दिनाँक ४.९.२०२२ को मानव निर्माण कार्यशाला के प्रधानमंत्री विद्यासागर देशभक्त के नेतृत्व मे किसानों ने सत्याग्रह किया यह सत्याग्रह पुरवारा कंभीत (गजई), गुम्मौर,अचकवापुर,भगवानदीन का पुरवा,गंगाराम,विहारीगंज,के निवासी है इनकी फसल छुट्टा जानवर साफ कर दे रहे है तमाम किसान खेती करना छोड़कर शहर भाग रहे हैं। रात भर किसान लाठी लेकर अपने खेत की रखवाली करते है। चाहे जाड़ा हो या बरसात का महीना रात भर खेत के मेड़ पर बैठे रहते है।यहाँ का किसान रात भर खेतो मे जागता हैऔर दिन मे सोता है, ऐसे मे परिवार का भरण पोषण कैसे चलेगा!सोचने का विषय, “किसान बने उल्लू “विद्यासागर देशभक्त ने बताया कि शासन, प्रशासन को सत्याग्रह के माध्यम से अवगत करा दिया जा रहा है ,इस सभी गाँव के मध्य लगभग 200से अधिक की संख्या मे छुट्टू जानवर रहते है,आशा है कि शासन प्रशासन किसानों के प्रति संवेदनशील होकर छुट्टा जानवरो से निजात दिलाएगा। यदि एक दिन के सत्याग्रह का प्रभाव शासन प्रशासन पर नही पड़ा तो इसके बाद अनिश्चित कालीन सत्याग्रह करने के लिए मजबूर हो जायेंगे । सत्याग्रह करने वालो का नाम अरविंद, वसीम,दिनेश, शिवकुमार, गुलफाम, मोहम्मद जहीर, जाबिर, अकरम,सीमा, आदि मौजूद थे ।
रिपोर्ट
हरिश्चन्द्र यादव
संवाददाता दैनिक कर्मभूमि टी. वी. प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश.
You must be logged in to post a comment.