*सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत सिंगौर तारा दबंगों की दबंगई के कारण रास्ता अवरुद्ध बना है जहां पर आने जाने वाले रास्ते पर घर बिजली का पोल होने पर रास्ता बाधित है ग्राम सभा सिंगौर तारा* दबंगो की दबंगई के कारण अवरुद्ध है सिंधौर तारा शमशान घाट जाने का रास्ता

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली के सरेनी क्षेत्र के ग्राम पोस्ट सिधौर तारा का जँहा शमशान घाट जाने का मार्ग औरुद्ध है, बताते चले की शैलेन्द्र प्रताप पुत्र गुरुदीन ग्राम

सिंधौर तारा के निवासी है, जिन्होंने शमशान घाट जाने के मार्ग को पूरी तरह औरुद्ध कर रखा है, मार्ग से ट्रैक्टर आदि वहां से नही निकल पाते है सरकारी नाले के ऊपर घर बना कर खड़ंझा तक दीवाल बना रख्खी है। जिससे ट्रैक्टर में शव रख शमशान घाट जाने में बहुत दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है। एक तरफ बिजली का पोल दूसरी तरफ दीवार उससे आगे कुआ का चबूतरा है। कोई कुछ कहता है तो आमदा पर उतारू हो जाते है। नाले को 50 मीटर तक पटीसन कर रखे है जिसकी सफाई नही हो पति गन्दगी भरी रहती है कुत्ते, बिल्ली उसी में मर जाते है और बदबू अति रहती है इसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियो से की गई पर कोई निराकरण नही निकला।

*

रिपोर्ट
*अनुजअग्निहोत्री कार्यालय प्रभारी रायबरेली*