राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर विभिन्न स्कूलों व कालेजों संस्थानों में अलग-अलग तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण स्पीच, कविता ,स्लोगन प्रतियोगिता व शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जहां कोरोना काल के कारण विगत 2 साल तक ऑनलाइन ही शिक्षक दिवस मनाया गया लेकिन इस वर्ष जलालपुर नगर के नरेंद्र देव इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर ,अमर गाधी बालिका इंटर कॉलेज, दयानंद सरस्वती हाई स्कूल, कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय समेत विद्यालयों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजकीय बालिका विद्यालय अयोध्या चौक में स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भाषण प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने शिक्षकों के माध्यम से अपना जीवन सवारने की बात के साथ सभी के जीवन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला।शिक्षिकाओं ने बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट -विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकरनगर
You must be logged in to post a comment.