राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अंबेडकर नगर
अम्बेडकर नगर राष्ट्र सम्मान संघ सर्व समाज संगठन का बहुत ही खास विषय पर जिलाध्यक्ष अंबेडकर नगर प्रियांशु विश्वकर्मा उर्फ बंटी पंचाल,जी के नेतृत्व पर मीटिंग रखा गया और इस बैठक में बहुत ही अच्छी तरह का बैठक हुआ और संगठन को किस तरह से बढ़ाया जाए इस विसय में चर्चा हुआ जलालपुर विधानसभा में और विधानसभा के सभी अधिकारी एवं कार्यकर्ता हुए सम्मिलित हुए और साथ में अपने संगठन के महान कार्यकर्ता सर्वेश जी की तबियत खराब होने के वजह से उनके निवास पर भी जाया गया और उनका स्वस्थ के बारे में हाल चाल लिया गया प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश विश्वकर्मा,मोनू विश्वकर्मा,कुलदीप राजभर , विकास विश्वकर्मा,चंद्र मोहन यादव, दीपक विश्वकर्मा, अजय राजभर,
सन्त कुमार यादव थाना सम्मनपुर चौकीदार भी हुए सम्मिलित और प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश और विकास विश्वकर्मा जी ने बैठक में अपना विचार रखा और बहुत ही अच्छे तरीके से इन्होंने कार्यकर्ताओं का स्वाभिमान बढ़ाया इनकी बाते से मुझे ऐसा प्रतीत हुआ की अगर इसकी तरह सभी अधिकारी का विचार हो जाए तो संगठन बहुत ही उचायी में जाने में समय नहीं लगेगा और बहुत ही अच्छा लगा कि सभी लोग आए और इस बैठक में अपने विचार प्रकट किए
अस्थान ग्राम कजपुरा , पोस्ट हजपुरा तहसील जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर और सभी कार्यकर्ता सदस्य ने बोला की किसी भी गरीब पर अत्याचार होगा तो अगर हमारे संज्ञान में मामला आया तो हम गरीब का सहारा बनेंगे क्योंकि गरीब दुखिया का आवाज बुलंद करना हमारा धर्म है और गरीब या दलित समाज के लोगो को कोई प्रताड़ित करता है तो वो संगठन के लिए दुश्मन है चाहे पुलिस प्रशासन क्यों न हो हमारा धर्म है जनता को जागरोक करना और उसका अधिकार दिलाना हर गरीब भाईयो एवम बहनों का मसीहा आ गया है राष्ट्र सम्मान संघ सर्व समाज संगठन हर पल आपके लिए खड़ा रहेगा।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.