*शासन द्वारा की जा रही सख्ती के बाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर जहीर ने दिया इस्तीफा*

*प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को सरकार ने दिया था सख्त निर्देश*

राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि अम्बेडकर नगर

महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर
के सर्जरी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डा.जहीर मेडिकल कॉलेज के अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिये हैं। प्रोफेसर डॉ. ज़हीर ने प्राचार्य को इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि पत्र में उन्होंने नौकरी छोड़ने का कारण व्यक्तिगत (पारिवारिक कारणों ) को बताया है |
लेकिन माना जा रहा है कि यह शासन की सख्ती का ही असर है।सूत्रों की माने तो महामाया एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सरकारी डॉक्टरों पर की जा रही सख्ती से चिकित्सक में खलबली मची है।आपको बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस न करने की चेतावनीपूर्ण हिदायत दी थी। इसके बाद मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में विभागाध्यक्षों, सीएमओ ने सख्ती शुरू कर दी। महामाया  एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने ओपीडी सहित अन्य वार्डों का औचक निरीक्षण किया तो कई डॉक्टर अनुपस्थित मिले। जिन को हिदायत देकर, प्राइवेट प्रैक्टिस ना करने और मेडिकल कॉलेज में अपना पूरा समय देने को कहा था |

रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर